Files burnt in the police office before the arrival of the police commissioner: पुलिस कमिश्नर के आने से पहले पुलिस दफ्तर में जलाई गई फाइलें

0
426

नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने और नए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के ग्रेटर नोएडा पुलिस मुख्यालय में कार्यभार लेने से पहले बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय की कुछ फाइल और कागजात जलाए गए हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये रद्दी और बेकार कागजात थे, जो कूड़े में जलाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर की आमद से पहले ग्रेटर नोएडा स्थित पुलिस ऑफिस में कागजों को जलाए जाने से पुलिस पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। जले दस्तावेजों की जो तस्वीर सामने आई हैं, वह गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की जलती दिखी हैं। अब सवाल उठ रहा है आखिर क्यों फाइलें जलाई गई हैं। ये दस्तावेज दफ्तर के पीछे जलाए गए हैं। कुछ चश्मदीदों ने कहा कि कुछ जांच रिपोर्ट जलाई गई हैं। इन्हें जलाने का मकसद पुलिस अधिकारी बता नहीं रहे हैं। सवाल है कि आखिर किसके कहने पर फाइलें जलाई गई हैं। नवनियुक्त कमिश्नर आलोक सिंह के चार्ज ग्रहण करने से पहले फाइलें जलाने पर मामला और संदिग्ध बन गया है। मामले में कोई पुलिस अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।