4 से 7 फरवरी तक नई हवाई पट्टी पर चलेगा एयरफोर्स का ट्रेनिंग कार्यक्रम
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर अब वायुसेना के लड़ाकू विमान भी उतरेंगे। कल से 7 फरवरी तक हिसार एयरपोर्ट पर बनी नई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना का ट्रेनिंग कार्यक्रम चलेगा। यह टेनिंग प्रोग्राम सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार के नेतृत्व में चलेगा। बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट को भविष्य में सेना इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
इसको लेकर आज हिसार एयरपोर्ट पर वायुसेना के अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासन की बैठक भी होगी। इस बैठक में 3 दिन तक चलने वाली ट्रेनिंग को लेकर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि हिसार में सेना की एक बड़ी छावनी है। सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट को बैकअप देने के लिए इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आएंगे 18 पायलट
करीब 18 पायलट यहां आएंगे और 3 दिन तक रुकेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर वायुसेना की तरफ से स्थानीय प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है। इसमें प्रशासन से सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही है। इससे पहले वायुसेना एक्सप्रेस-वे पर भी जेट विमान उतार चुकी है। हिसार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट ज्यादा दूर नहीं हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया करेगी संचालन
हिसार एयरपोर्ट को अभी उड़ानें शुरू करने का नागरिक उड्डयन विभाग से लाइसेंस नहीं मिला है। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया को हैंडओवर होने के बाद इसे लाइसेंस मिल जाएगा। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 22 फरवरी तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है। हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया चलाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 14 जिलों में आज हो सकती है बारिश