भारतीय वायुसेना 2 दिन लेगी प्रशिक्षण
Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार में बने एयरपोर्ट पर आज वायुसेना के लड़ाकू विमान उतरेंगे। आज से हिसार एयरपोर्ट पर वायुसेना का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। पहले प्रशिक्षण शिविर तीन दिन का था, लेकिन वायुसेना का पहला दिन तैयारियों में बीता जिस कारण अब आज और कल एयरपोर्ट के रनवे पर लड़ाकू उतरेंगे। भारतीय वायुसेना के 55 लोगों का दल हिसार एयरपोर्ट पहुंच चुका है।

इसमें सिरसा वायुसेना के करीब 18 पायलटों का दल शामिल है। इस दल में अधिकतर पायलट सिरसा वायुसेना स्टेशन के हैं। इसके अलावा वायुसेना के अधिकारी भी शामिल हैं। वायुसेना का प्रशिक्षण कार्यक्रम हिसार एयरपोर्ट पर बने नए रनवे पर होगा। सिरसा वायुसेना स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रीतम कुमार इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

अंबाला और सिरसा वायुसेना स्टेशन का विकल्प बन सकता हिसार एयरपोर्ट

वायुसेना से जुड़े पूर्व अधिकारियों का कहना है कि वायुसेना एयरफोर्स स्टेशन के अलावा वैकल्पिक हवाई पट्टी की तलाश करती है, ताकि जब दुश्मन हमारे ठिकानों को निशाना बनाए तो आपात स्थिति में हम उस वैकल्पिक रनवे का इस्तेमाल कर सकें। हिसार एयरपोर्ट आपात स्थिति में अंबाला और सिरसा वायुसेना स्टेशन का विकल्प बन सकता है।

जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ानें

हिसार हवाई अड्डे की 10 हजार फीट की हवाई पट्टी है। एयरपोर्ट का करीब 7200 एकड़ में है। इस अड्डे को संचालित करने के लिए अभी डीजीसीए से लाइसेंस नहीं मिला है। लाइसेंस नहीं मिलने के कारण डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं उड़ पाई है। हिसार से लाइसेंस मिलने के बाद पांच राज्यों के लिए जहाज को उड़ाया जाना है। उम्मीद है फरवरी के अंत तक एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया