Fight With Linesman : लाईनमेन नाथी के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, बिजली कर्मियों ने जताया रोष

0
380
Fight With Linesman
Fight With Linesman

Aaj Samaj (आज समाज), Fight With Linesman,पानीपत : बिजली वितरण निगम कार्यालय बापौली सब डिविजन पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आवाहन पर बिजली कर्मियों ने रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रावल ने किया। मंच का संचालन विक्रम रावल ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से स्टेट ओडिटर सतबीर सभ्रवाल, सर्कल सचिव मदन रावल, राधेश्याम, संदीप, कपिल, राकेश, अजय मलिक, अमित रावल आदि व अन्य कर्मचारीयों ने भाग लिया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने कहा कि लाईनमेन नाथीराम निगम के आदेशानुसार डाडोला गांव में बिजली का कनेक्शन काटने के लिए गया था,इस दौरान उसके साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

 

  • दोनों यूनियनों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी बना चेतावनी दी कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक जारी रहेगा रोष प्रदर्शन

 

ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो रोष प्रदर्शन जारी रहेगा

निगम के एसडीओ ने उसी दिन पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन की और से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जिसके विरोध में दोनों यूनियनों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाकर 24 जुलाई को एसडीओ बापौली,एसएचओ व एसपी को नोटिस दिया था कि अगर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो 27 जुलाई को सब डिवीजन कार्यालय बापौली में प्रदर्शन कर रोष जताया जाएगा। रोष प्रकट कर रहे बिजली कर्मियों ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook