पत्रकारों को एकजुट कर सरकार से मांगें कराएंगे पूरीः प्रधान लक्की

0
232
Fight for the interest of all journalists
Fight for the interest of all journalists

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

यमुनानगर प्रेस क्लब की मीडिया सेंटर में मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की ने की और मंच संचालन महासचिव हरीश कोहली ने किया। प्रधान लक्की ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ना है। उन्हें मान सम्मान दिलाना है ।

पत्रकारों के हित की लड़ाई

सभी को एकजुट करना है। मीटिंग के दौरान पत्रकारों ने अपने सुझाव दिया। इसमें सबसे ज्यादा सुझाव आए कि सभी मिलकर एक रहें। अगर कोई गलत करता है तो उसे समझाया जाएगा। एकता बनाकर रखेंगे । लक्की ने कहा कि जल्द ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलकर अपनी मांगें रखी जाएंगी। एक कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसमें सरकार की तरफ से कोई न कोई मुख्यतिथि होगा। पत्रकारों को मेडिकल सुविधा दिलाना हो या फिर उन्हें मकान के लिए प्लाट दिलाना हो, इन मांगों को लेकर सरकार से बात की जाएगी। मौके पर सर्वजीत बाबा, राकेश भारतीय, राजीव जोली, लोकेश अरोड़ा, डॉक्टर गुलाब, प्रदीप शर्मा, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, सतीश धीमान, राकेश जोली, संदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम जसबीर कौर

Connect With Us: Twitter Facebook