Rohtak News: रोहतक में पंचायती जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, सरपंच सहित 17 पर केस

0
179
रोहतक में पंचायती जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, सरपंच सहित 17 पर केस
रोहतक में पंचायती जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, सरपंच सहित 17 पर केस

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के गांव लाहली में पंचायती जमीन पर निर्माण करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। निर्माण रोकने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई और गाली-गलौज की। जिसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। इस मामले में कलानौर थाना पुलिस ने सरपंच सहित 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव लाहली की सरपंच कश्मीरी देवी ने कलानौर पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि गांव के कुछ लोग पंचायती जमनी पर कब्जा कर रहे थे। गांव में 1976 में पंचायत घर बना था, उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। कब्जा करने वाले लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी। वहीं झगड़ा करने लगे। इसकी शिकायत थाने में दी, शिकायत में थाना देकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने सरपंच, सरपंच पति व अन्य को घेर लिया। उनको जातिसूचक गालियां भी दी। वहीं आरोपियों ने लाठी-डंडे व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी पंचायती जमीन पर कब्जा करने की नियत से यह वारदात की है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। सरपंच की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर सरपंच सहित 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। रोहतक के गांव लाहली निवासी रणबीर ने कलानौर थाने में शिकायत दी कि गांव की पुरानी पंचायत घर में खेल (पशुओं के लिए पानी की प्याऊ) बनवाई थी। पानी का कनेक्शन लीक था, उसे ठीक किया जा रहा था। इसके लिए सरपंच को बता भी दिया था। लेकिन सरपंच पति तु-तड़ाक से बात करने लगा और अपशब्द गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने कहा कि वे मंदिर को थोड़ा बड़ा करना चाहते थे। लेकिन सरपंच ने अनसुना कर दिया। प्याऊ को थोड़ा और ऊंचा कर दे व गायों के लिए चारा डालने के लिए खोर बनवा दो। सरपंच ने कुछ भी करवाने से मना कर दिया। इसलिए उन्होंने खुद ठीक करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि वे पशुओं के लिए खोर खुद बना रहे थे। इसी दौरान सरपंच व सरपंच पति ने बतमीजी की और धमकी दी। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। वे मौके पर आए और निर्माण की गई दीवार तोड़ दी। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो झगड़ा करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कर्मबीर, बीचबचाव के लिए आई मंजीत की 65 वर्षीय मां के साथ मारपीट की और धमकी भी दी।