दिनेश मौदगिल,लुधियाना :
Fifth Foundation Day Of Maharana Pratap Ji Statue : अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने ढोलेवाल स्थित पार्क में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने पर लड्डू बांट कर खुशियां मनाई। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल राणा और राकेश मिन्हास ने समूह सदस्यों सहित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को फूल मालाएं अर्पित कर नमन किया। डिंपल राणा ने उपस्थित जनसमूह को पांचवे मूर्ति स्थापना दिवस की बधाई दी।
बच्चों में पुरात संस्कारों को जीवित करने का एक मात्र यहीं रास्ता है : डिंपल राणा (Fifth Foundation Day Of Maharana Pratap Ji Statue)
उन्होने महाराणा प्रताप जी की शूरवीरता का वर्णन करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में राजपूत समाज की युवा पीढ़ी को अपने महान योद्धा के इतिहास की जानकारी मिलने से उनमें देश प्रेम की भावना में बढ़ौतरी हुई है। (Latest Ludhiana News) राजपूत समाज के बच्चों को महाराणा प्रताप सहित अन्य शूरवीरों की शूरवीरता के इतिहास से अवगत करवाने पर जोर देते हुए कहा कि समाज अपने बच्चों के जन्म दिन सहित अन्य खुशियां की शुरुआत अपने पूर्वज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर करें तो पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में अपने पूर्वजों से दूर होती हमारी भावी पीढिय़ां फिर से भारतीय संस्कृति से जुड़ेंगी। राकेश मिन्हास ने डिंपल राणा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों में पुरात संस्कारों को जीवित करने का एक मात्र यहीं रास्ता है।
इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित (Fifth Foundation Day Of Maharana Pratap Ji Statue)
इस अवसर पर राणा रणजीत सिंह, रणवीर सिंह, गौतम पुंडीर, ठाकुर गुरनाम सिंह, संत सिंह राणा,अनिल ठाकुर,संजीव राणा,कमल डडवाल, सोनी राणा, आशू राणा, राकेश राणा, अमरदीप राणा, अभिषेक राणा, नवनीश मल्हौत्रा, विशभजीत ठाकुर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday