Aaj Samaj (आज समाज),5th Day Of NSS Camp,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मडलौडा में प्राचार्य डॉ संदीप कंधवाल के दिशा निर्देशन में सात दिवसीय (19 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024) एनएसएस शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि डॉ. हितेश शर्मा, नोडल अधिकारी ,जिला निर्वाचन कार्यालय, पानीपत रहे। इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस अधिकारी इकाई 1 लीना रानी एवं एनएसएस अधिकारी इकाई 2 डॉ. राखी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। आज एनएसएस शिविर के पांचवें दिन वोटर रजिस्ट्रेशन कमेटी के इंचार्ज कुलदीप जांगड़ा के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने महाविद्यालय की 18 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राओं के फॉर्म 6 भरवाकर सभी को प्रलोभन रहित मतदान की शपथ दिलवाई। महाविद्यालय की सभी छात्राओं को वोट के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इसी वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत ही महाविद्यालय की एनएसएस विलेंटियर्स द्वारा गांव में वोटर जागरूकता रैली निकाली गई। सांयकालीन सत्र में कविता पाठ के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई।

Connect With Us: Twitter Facebook