Fifth Day Of NSS Camp : हम यही चाहते हैं, कि आने वाली हमारी पीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति का आदर सम्मान करें :  सुशीला घनघस

0
207
Fifth Day Of NSS Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Fifth Day Of NSS Camp , पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पूर्व प्राचार्या सुशीला घनघस रही तथा विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधान सुमित्रा अहलावत रही। प्राचार्य मनीष घनघस तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सुशीला घनघस ने कहा कि भारतीय संस्कृति जो पूरे देश में जानी जाती है। अपनी सभ्यता के लिए भारतीय संस्कृति पूरे देश में विख्यात है। भारत देश में अनेक प्रकार की विविधता पाई जाती है। कोई भी एक दूसरे के त्यौहार में भेदभाव नहीं करता है, इसी के साथ एक दूसरे के त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस समय तो आने वाली पीढ़ी जो है, वही हमारे देश का भविष्य है और हम यही चाहते हैं, कि आने वाली हमारी पीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति का आदर सम्मान करें। विशिष्ट अतिथि सुमित्रा अहलावत ने कहा कि यह कहने की ज़रूरत नहीं कि जीवन के हर दौर में अनुशासन आवश्यक है और यह एक सभ्य समाज की नींव है। यह न केवल हमें एक जिम्मेदार इंसान बनने में मदद करता है बल्कि हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करता है।
सांयकालीन सत्र में फायर सेफ्टी विभाग के फायर फाइटर धर्मेंद्र ने एनएसएस स्वयंसेवकों को फायर एंड सेफ्टी विषय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कैसे किया जाता है और साथ ही बताया कि रसोई गैस में प्रयोग होने वाले सिलेंडर जब आग पकड़ ले तो उससे स्वयं की सुरक्षा कैसे की जा सकती है। फायर ब्रिगेड नंबर 101 से अवगत कराया। यदि कपड़ो में लग जाए तो भागे नहीं क्योंकि उससे आग बढ़ जाएगी, इसलिए ऐसी स्थिति में जमीन पर लेटकर उलट पुलट करें। आग लगने पर कंबल ओढ़ कर बाहर आए।