रास्ता रोक कर मारपीट कर छीना-झपटी के मामले में पांचवा आरोपित गिरफ्तार

0
205
Fifth accused arrested in snatching case
Fifth accused arrested in snatching case

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने सड़क पर बाधा डालने और मारपीट कर छीना-झपटी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीनदयाल उर्फ दीना वासी लावण महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ करते हुए वारदात में प्रयोग की गई बाईक और कुछ नकदी बरामद की है। आरोपितों ने थाना सदर कनीना के क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट करने और नकदी, पर्स तथा अन्य सामान छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे पूछताछ में पुलिस ने डंडा, नकदी, एटीएम, पेचकस और वारदात में प्रयोग की हुई एक बाईक बरामद की थी।

लूटने की नियत से किया हमला

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप वासी बवाना ने थाना सदर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि वह रात के समय अपना आवश्यक कार्य निपटाकर बाईक से अपने गांव बवाना जा रहा था। गांव बवाना में प्रवेश से पहले बणीमें रोड़ पर अचानक कुछ युवकों ने चार मोटरसाइकिल रोड़ के ऊपर लगाकर रोड जाम कर दिया और जबरदस्ती उसकी मोटरसाइकिल रोक ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद बदमाशों ने चाकू, पेचकस, लात-मुक्कों से जान से मारने व लूटने की नियत से हमला कर दिया। इसके बाद उससे पर्स, एटीएम और अन्य कागजात लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ओर आरोपित दीनदयाल उर्फ दीना को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपित से नकदी और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम