शराब के ठेके पर तोड़-फोड़ करने और नकदी लूटने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

0
304
Fifth accused arrested in robbery case

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव डेरोली अहीर स्थित शराब ठेके पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए नकाबपोश चार युवकों ने ठेकेदार के कारिदों से मारपीट कर 29 हजार रुपये की नकदी छीनने और शराब की बोतलें तोड़ने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन वासी डेरोली अहीर के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पहले पुलिस द्वारा चार आरोपी डैरोली अहीर निवासी नितेश, अंकित, अनीश को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में रेवाड़ी के मुसपुर गांव निवासी विकास और डेरोली जाट निवासी जगजीत सिंह ने थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दोनों ठेके पर बतौर सेल्समैन कार्य करते हैं। 13 जून की रात को वे दोनों डेरोली अहीर स्थित शराब ठेके पर तैनात थे, रात के समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया और शराब ठेके में तोड़-फोड़ शुरू कर दी और ठेके पर रखे कैश लगभग 29 हजार रुपये लूट लिए और साथ ही अंग्रेजी शराब की पेटी, बियर की पेटी व अंग्रेजी शराब के अध्धे व पव्वे तोड़ डाले। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके तहत थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने शुरुआती जांच करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पांचवे आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए पता लगाया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाने में शामिल थे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन