Ranjan Murder Case Panipat : रंजन 22 की हत्या मामले में फरार पांचवा अरोपी गिरफ्तार

0
130
Ranjan Murder Case Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Ranjan Murder Case Panipat, पानीपत : समालखा के आदर्श नगर निवासी रंजन (22) की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी को सीआईए थ्री पुलिस टीम ने गांव चुलकाना अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ पोपी निवासी कृष्णा कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने मामले आरोपी स्वतंत्र उर्फ चुन्नू निवासी माडल टाउन समालखा, दीपक उर्फ मिरिंडा निवासी जौरासी खास, धीरज निवासी देहरा व मोहित उर्फ मोनी निवासी चुलकाना हाल माडल टाउन समालखा को बीत दिनों गिरफ्तार कर उनसे वारदात में प्रयुक्त एक स्वीफट कार, बाइक व चाकू बरामद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपी मोहित उर्फ मोनी ने पुलिस को बताया था कि रंजन के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसकी रंजिश रखते हुए उसने स्वतंत्र उर्फ चुन्नू, दीपक उर्फ मिरिंडा, धीरज व दीपक उर्फ पोपी निवासी कृष्णा कालोनी के साथ मिलकर रंजन की चाकू से गोदकर हत्या करने बारे स्वीकारा था।

 

आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए छुपकर रह रहा था

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेजने के बाद सीआईए थ्री पुलिस की टीम आरोपी दीपक उर्फ पोपी की धरपकड के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी दीपक उर्फ पोपी को गांव चुलकाना में अड्डा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ पोपी को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद करने का प्रयास करेंगी।

 

यह है मामला

थाना समालखा में आदर्श नगर निवासी रामकरण पुत्र गोपीराम ने शिकायत देकर बताया था कि उसका 22 वर्षीय बेटा रंजन पढाई करता था। 8 अक्तूबर को सुबह करीब 9:15 बजे भतीजे अर्जुन ने फोन कर उसको बताया कि अशोका मार्केट में चार/पांच लड़कों ने रंजन को चाकू मार दिए है। रंजन को वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल समालखा लेकर गया है। सूचना पाकर वह तुरंत अस्पताल पहुंचा जहा बेटे रंजन ने उसको बताया कि तीन/चार दिन पहले मोहित उर्फ मोनी पुत्र राजबीर निवासी माडल टाउन समालखा ने उसके साथ झगड़ा किया था। झगड़े की रंजिश रखते हुए मोहित उर्फ मोनी ने अपने साथी दीपक उर्फ मिरिंडा निवासी जौरासी खास, धीरज निवासी देहरा, दीपक उर्फ पोपी निवासी कृष्णा कॉलोनी समालखा व स्वतंत्र उर्फ चुन्नू के साथ मिलकर उसको चाकू मारे है। डॉक्टरों ने रंजन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। वह बेटे रंजन को इलाज के लिए पानीपत आरटियोस अस्पताल लेकर गया जहा डॉक्टरों ने चौक कर रंजन को मृत घोषित कर दिया। रामकरण की शिकायत पर थाना समालखा में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook