ज्यूरिख। विश्व फुटबाल संचालन संस्था (फीफा) ने गुरुवार को प्रस्ताव दिया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगामी 2022 विश्व कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया जाए, जिसमें कतर के खिलाफ भारत का घरेलू मैच भी शामिल है। फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने यहां शीर्ष संस्था के मुख्यालय में बैठक में एशिया में फुटबाल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नामेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। फीफा ने बयान में कहा, फीफा और एएफसी दोनों के लिए फुटबाल मैचों में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा अहमियत रखता है और इसी को देखते हुए एशियाई फीफा विश्व कप 2022 और एएफसी एशिया कप 2023 के आगामी क्वालीफायर को स्थगित करने का औपचारिक प्रस्ताव संबंधित सदस्य संघों से साझा किया जाएगा।