Fifa World Cup 2022 Final : सांसें थमा देने वाले मैच में अर्जेंटीना बना चैम्पियन, तीसरी बार जीता फुटबाल वर्ल्ड कप

0
478
Fifa World Cup 2022 Final
  • पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को दी मात

आज समाज, Fifa World Cup 2022 Final : रविवार को Fifa World Cup 2022 Final मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस की बीच हुआ जोकि बहुत रोमांचक हुआ। सांसें थमा देने वाले इस मैच में अर्जेंटीना के कप्तान मेसी एक बार फिर से चमके और अपनी टीम के लिए देवदूत साबित हुए।

रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को हराकर फुटबाल का विश्व कप जीत लिया। दोनों टीमों की तरफ से जोरदार मुकाबला हुआ। जिसके चलते निर्धारित 90 मिनट के खेल में दोनों टीमें 2-2 गोल करके बराबरी पर रही। इसके बाद अतिरिक्त समय में खेल के दौरान दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया इस तरह दोनों 3-3 गोल की बराबरी पर रहीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूट आउट में किया गया।

पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने मारी बाजी (Fifa World Cup 2022 Final)

3-3 गोल की बराबरी के बाद जब दोनों टीमों के बीच पेनल्टी शूट आउट खेला गया तो उसमें अर्जेंटीना ने बाजी मार ली। अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराते हुए विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया।

मेसी का सपना पूरा, 36 साल बाद अर्जेंटीना चैंपियन

इस मैच के बाद अर्जेंटीना ने 36 साल बात विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। यह कुल मिलाकर अर्जेंटीना का तीसरा विश्व खिताब है इससे  पहले टीम 1978 और 1986 में विश्व विजेता बन चुकी है। इसी  के साथ लियोन मेसी का विश्व विजेता बनने का सपना पूरा हो गया। मेसी ने इस मैच में दो गोल दागे। (France vs Argentina Final)

पहले हाफ में अर्जेंटीना रही हावी, दूसरे हाफ में फ्रांस

फाइनल मैच के पहले  हाफ में अर्जेंटीना की टीम हावी रही। इस दौरान अर्जेंटीना के लिए फर्स्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। इस दौरान फ्रांस  की टीम  ने कुछ मौके जरूर बनाए लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी।

मैच में अर्जेंटीना 2-0 की बढ़त के साथ ही अंतिम 10 मिनट में पहुंच चुका  था। वहीं मैच के 80वें मिनट में फ्रांस के लिए पहला गोल पेनल्टी से  आया। कीलियन एम्बाप्पे  ने  पेनल्टी को गोल में बदला। इसके करीब डेढ मिनट बाद ही कीलियन एम्बाप्पे  ने  शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा गोल दाग दिया। जिससे मैच दो-दो की बराबरी पर आ गया। इसके बाद निर्धारित समय में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा।

ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook