Fierce fire broke out in Delhi’s shoe factory, 31 fire tenders present on the spot: दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद

0
282

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मेंस्थित जूता फैक्ट्री में आग लग गई। यकायक लगी इस भीषण आग के कारण वहां सुबह अफरा तफरी मच गई। दिल्ली के उद्योग नगर के जे-5 इलाके में यह घटना घटी। जूता फैक्ट्री से आग की भीषण लपटे निकल रहीं थी। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन 5-6 लोगों केलापता होने की बात की जा रही है। दिल्ली दमकल विभाग को सुबह लगभग साढ़े आठ बजे फैक्ट्री में आग लगने की खबर लगी। दमकल की 24 गाड़ियां फैक्ट्री की आग बुझाने केलिए घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद भी आग पर काबूनहीं पाया जा सका था। आग पर काबू नहीं पाने के कारण और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। बाद में 7 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि कम से कम 5-6 लोग लापता हैं। मैं मौके पर जा रहा हूं। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं।