इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल पंचायत चुनाव के दौरान गांव डेरा संजय नगर में वोटिंग को लेकर जबरदस्त विवाद । ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा, मतदान केंद्र के बाहर तनाव की स्थिति । भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, वोटिंग रोकी गई.
ग्राम वासियों पर हल्का लाठीचार्ज भी
हरियाणा के 9 जिलों में आज सरपंच व पंच पद के लिए चुनाव चल रहा है जहां पर करनाल में 2 गांव से वोटिंग के दौरान लड़ाई की घटनाएं सामने आई है। यह घटना गांव डेरा संजय नगर की है जहां पर मतदान के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी। वहीं ग्रामीण व पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं । ग्रामीणों को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस ने ग्राम वासियों पर हल्का लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई
गांव में मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी ने कहा कि गांव में सरपंच पद के उम्मीदवार 3 तीन पार्टी के सरपंच मतदान केंद्र के अंदर थे जबकि एक सरपंच पद का उम्मीदवार राजन अंदर आना चाहता था।जिसको पुलिस रोकने की कोशिश करती है उसके बाद राजन पुलिस कर्मी को गाली देती है जब पुलिसकर्मी उस उम्मीदवार को बाहर निकालने की कोशिश करती है राजन नामक उम्मीदवार पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई करता है और ऐसे में पुलिसकर्मी और ग्रामीणों के बीच झड़प हो जाती है । इस झगड़े के मतदान करवाने के लिए आए हुए कर्मचारी व अधिकारियों ने मतदान रोक दिया ।
पुलिस कर्मी ने ग्रामीण महिला के साथ भी मारपीट की
वहीं ग्रामीण सोनिया ने आरोप लगाया है कि कुछ पुलिस कर्मी जो चुनाव ड्यूटी के दौरान आए हुए थे उन्होंने दूसरे सरपंच पद के उम्मीदवार से पैसे लेकर उनके सरपंच पद के उम्मीदवार से बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट की, इतना ही नहीं पुलिस कर्मी ने ग्रामीण महिला के साथ भी मारपीट की आरोप ग्रामीण की तरफ से पुलिसकर्मी पर लगाया गया है।
फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया है ताकि व्यवस्था को संभाला जा सके ।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान