आइल आॅफ मेन (इंग्लैंड)। विश्व शतरंज संघ द्वारा आयोजित और फीडे कैंडीडेट में जगह बनाने के आखिरी मौके फीडे ग्रांड स्विस शतरंज चैंपियनशिप के शुरुआती राउंड में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद उलटफेर का शिकार हो गए। 11 राउंड की इस प्रतियोगिता के पहले सीड आनंद को रूस के नजेर एवेंजीय के हाथों निमजो इंडियन ओपनिंग में मुकाबले में हार गए। खेल की 18वीं और फिर 28वीं चाल में हुई गलती आनंद पर भारी पड़ी।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पहले दिन विदित गुजराती नें हमवतन एसपी सेथुरमन को तो अधिबन भास्करन नें इंग्लैंड के वू ली को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रॉ के साथ अपनी शुरुआत की। पेंटाला हरीकृष्णा ने रूस के अलेक्सीव एवेगेनी से, एसएल नारायनन ने नीदरलैंड के निल्स ग्रंडेलिउस से, निहाल सरीन नें अर्मेनिया के सरगीस्सियन गब्रियल से, कृष्णन शशिकिरण ने हमवतन अभिमन्यु पौराणिक से, गुकेश डी ने हंगरी के पीटर लेको से, हरिका द्रोणावल्ली ने हंगरी के बेरकेस फेरेंक से, रौनक साधवानी ने सनन स्जूगिरोव से, सूर्या शेखर गांगुली ने चीन के लेई टिंगजी से तो सौम्या स्वामीनाथन ने पोलैंड के पीओरून कस्पर से ड्रॉ खेला जबकि युवा पृथु गुप्ता को रूस के फेडोसीव ब्लादिमीर से हार का सामना करना पड़ा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.