Fed Cup tennis tournament final due to Corona, playoffs postponed: कोरोना के कारण फेड कप टेनिस टूर्नामेंट फाइनल, प्लेआॅफ स्थगित

0
331

बुडापेस्ट। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण फेड कप टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल और प्लेआॅफ स्थगित करने का फैसला किया है। आईटीएफ के बोर्ड ने बुधवार को हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा कर एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया। फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में किया जाना था जबकि इसके प्लेआॅफ 17 से 18 अप्रैल तक विश्व के आठ स्थानों में खेले जाने थे। आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड ने कहा, आईटीएफ के कोरोना सलाहकार समूह हालात पर अपनी नजर बनाए हुए है और इस पर फैसला तथ्यों, आधिकारिक डाटा और विशेषज्ञों की राय के बाद लिया जाएगा।