Fevicol Champion Club ने किया राजकीय स्कूल में श्रमदान

0
193
Fevicol Champion Club
Aaj Samaj (आज समाज),Fevicol Champion Club, पानीपत : गांव अजीजुलपुर स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में बुधवार को फेविकोल चैम्पियन क्लब पानीपत के सदस्यों द्वारा श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के ठेकेदारों द्वारा स्कूल के बैंच, खिड़की व दरवाजों की रिपयेरिंग की गई। इनमें जो सामान लगा वह भी फेविकोल चैम्पियन क्लब की तरफ से लगाया गया। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से सुलभ भाटिया, क्लब के सदस्य राजकुमार पांचाल, सूरज, अनमल शर्मा, निशांत शर्मा, इंतजार, तोहिद, अजय, कर्मबीर, सुखविंद्र सिंह, राहुल, रामलाल धीमान, श्यामलाल धीमान, हरदीप सिंह, मोहन लाल, जावेद शहनवाज, बलबीर सिंह, शईद अहमद, स.जयमल सिंह व किरपाल सिंह आदि ने स्वयं स्कूल में रिपेयरिंग का कार्य किया। वहीं स्कूल के मुख्याध्यापक रामकरण ने इस कार्य के लिए फेविकोल चैम्पियन क्लब पानीपत का धन्यवाद किया। वहीं आज क्लब के सदस्य स.जयमल का जन्मदिन भी स्कूल में ही धूमधाम से मनाया गया। केक काटा गया तथा सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तथा दीर्घायु की कामना की।

यह भी पढ़ें  : Chief Minister Marriage Shagun Scheme : पात्र आवेदक शादी के पंजीकरण करवाने के बाद जल्द करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook