आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर में एक बार फ़िर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रामलाल चौक पर एक बच्चे का भ्रूण मिला, जिसको कुत्ता मुंह में दबोच कर आया और कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। गनीमत तो यह रही लोगों ने उसे देख लिया। राहगीरों के मुताबिक कुत्ता भ्रूण को मुंह में दबाकर ले जा रहा था। यह देखकर जब राहगीर कुत्ते के पीछे भागे तो कुत्ता भ्रूण को छोड़ कर भाग गया। भ्रूण की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
भ्रूण करीब 7 से 8 महीने का हो सकता है
पानीपत में ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे असंख्य मामले सामने आ चुके हैं और अभी भी कूड़े के ढेर या खाली प्लॉट में नवजात भ्रूण के पड़े होने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस आज तक इन आरोपियों को काबू नहीं कर पाई है। जांच अधिकारी सौरभ ने बताया कि 112 नंबर पर भ्रूण मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भ्रूण करीब 7 से 8 महीने का हो सकता है। मेडिकल के बाद ही सही पता लग पाएगा। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल में भेज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन