FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में (इंडियन ऑयल के सामने) रविवार को आयोजित होने वाले तीज महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम के आयोजक एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ ने शनिवार अपने साथियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और मंच सहित लोगों के बैठने की जगह का बारीकि से जायजा लिया।
वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां भी सौंपीं। इस मौके पर अजय गौड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति के त्यौहार हमें भाईचारे व एकता का संदेश देते है, ऐसे ही तीज का त्यौहार भी हिन्दुओं का मुख्य त्यौहार होता है, इस दिन जहां सुंदर गीत गाए जाते है वहीं मिठाईयां इत्यादि बांटकर एक दूसरे की सुख-समृद्धि की कामना करते है।
उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी तीज के त्यौहार के अवसर पर एक विशाल तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपने सुंदर भजनों से कार्यक्रम की शोभा बढाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून के चलते पूरे पंडाल को वाटरप्रूफ रखा गया है, ताकि बारिश होने की स्थिति में भी लोगों को बैठने में कोई परेशानी न हो। श्री गौड़ ने फरीदाबाद के लोगों से आह्वान किया कि वह इस सुंदर कार्यक्रम में परिवार सहित पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।
इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शोभित अरोड़ा, भाजपा जिला महासचिव मनोज वशिष्ठ, देबू भारद्वाज, प्रवीन चंदीला, अनिल मलिक, मूलचंद मित्तल, कृष्ण आर्य, रजनेश दुगगल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
—
—
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…