Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi भगतों के दुःख हैं हारते और सभी की हैं सुनते

0
14217
Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

जय श्री श्याम भगवान खाटू श्याम सभी भगतों के दुःख हैं हारते और सभी की हैं सुनते। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Best Khatu Shyam ji Ki Shayari.

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा
श्याम मेरा हर पल साथ निभाये

******

मेरे श्याम,तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो
तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम
तेरे ही नाम से..।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

*****

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा
बकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

*****

मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो
मैं नच नच जाऊं खाटूधाम
मीरा जैसे हो गयी दीवानी
लोग कहे मुझे पगली सरे आम
|| जय श्री श्याम ||

*****

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
।।जय श्री श्याम।।

*****


मेरे दिन मेरी रात मेरे सवेरे मेरी शाम
मेरे पल पल मेरे क्षण क्षण
यूँ ही रहना मेरे साथ मेरे खाटू वाले बाबा
मैं जीत जाऊँगा जीवन का हर रण
।।जय श्री श्याम।।

*****

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

जहाँ तेरे चरण पड़े मेरे बाबा श्याम
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला
।।जय श्री श्याम।।

******

प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो
खाटू वाले श्याम का नाम
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से
सामने उसके होगा बाबा श्याम
।।जय श्री श्याम।।

*****

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

श्याम श्याम श्याम
बाबा खाटू श्याम
हारे हुये को जीत मिले
सुलझे हर उलझे काम
।।जय श्री श्याम।।

*****

हर साल आऊँ तेरे दरबार
हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन
तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर
निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन
।।जय श्री श्याम।।

*****

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

जब जब श्याम दरबार को जाऊँ
मन झूमे तन नाचे होके मगन
धरती भी घीत सुनाये मुझे
संग मेरे लहराये यह नील गगन
।।जय श्री श्याम।।

******

किस्मत पर अब रोना कैसा
वो किस्मत भी बदल देता है
जीवनपथ पर आने वाले
संकट को वह छल लेता है
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Ki Shayari In Hindi

Read Also : खाटू श्याम मेले के लिए रेलगाड़ियां और बसें शुरू Khatu Shyam Fair

Connect With Us : Twitter Facebook