कैसे करें मां दुर्गा की पूजा How To Worship Maa Durga

0
938

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
How To Worship Maa Durga: हर इंसान की ज़िन्दगी में माता-पिता का अहम भूमिका है।  जगत जननी माँ तो सब की माँ है, इसके बिना कैसे जीवन सफल हो गय।  2 अप्रैल  से शुरू होने वाले नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, इसके अलावा गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है।   मां दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले मां की एक प्रतिमा या चित्र मंदिर में रखें. मां की इस तस्वीर को लाल रंग के वस्त्र में रखें और मां पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं।

How To Worship Maa Durga

How To Worship Maa Durgaपूजा में जरुरी सामग्री :

आम के पत्ते
चावल
लाल कलावा
गंगा जल
चंदन
नारियल
कपूर
जौ
मिट्टी का बर्तन
गुलाल
सुपारी
5 पान
लौंग
इलायची

Read Also : नवरात्र स्पेशल : खान-पान में रखें सावधानियां Take Precautions In Diet

इस विधि से करें नवरात्रि की पूजा-

  • मां दुर्गा की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
  • ऊपर लिखी गई पूजा सामग्री को एकत्रित करें।
  • एक मिट्टी के बर्तन में जौ बोयें नवमी तक हर दिन इसमें पानी का छिड़काव करें।
  • पूर्ण विधि के अनुसार शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करें, इसके लिए पहले कलश में गंगा जल भरें, उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें. कलश को लाल कपड़े से लपेंटे और कलावे के माध्यम से उसे बांधें, अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें।
  • फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ पंचोपचार पूजा करे।
  • नौ दिनों तक मां दुर्गा के मंत्र का जाप करें और माता का स्वागत कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें।Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of AncestorsRead Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar Connect With Us: Twitter Facebook