Diwali Special Train, (आज समाज), नई दिल्ली: दिवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर लोगों को अपने घर जाने में इस बार कोई परेशानी नहीं होगी। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बेहताशा भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में 12,500 कोच और 108 रेलगाड़ियों में जनरल डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Home Ministry: अरुणाचल में 3 और नागालैंड के 8 जिलों व अन्य क्षेत्रों में अफस्पा 6 माह के लिए बढ़ाया
हमेशा ट्रेनों में होती है बेहताशा भीड़
गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में कामकाज के मकसद से रह रहे उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों के हजारों लोग त्योहारी सीजन में अपने-अपने घर लौटते हैं और इस मौके पर हमेशा ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है। इसी को देखते हुए रेल मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। त्योहारों में बिहार व बिहार की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है।
1 करोड़ यात्रियों को होगा फायदा
अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि त्योहारी सीजन में इस बार रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं दिवाली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की ओर से 12,500 कोच मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं, जिनमें से एक करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने की सुविधा मिलेगी। 2023-24 में त्योहारों के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलीं थी।
जनवरी, 2025 तक ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेल मंत्री के मुताबिक 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर के बीच और आठ रेल गाड़ियां दिल्ली रूट पर चलेंगी। इसके अतिरिक्त रेलवे सिकंदराबाद-दानापुर और हैदराबाद/सिकंदराबाद-रक्सौल के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों की आवाजाही भी बढ़ाएगा। जनवरी, 2025 तक ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
यह भी पढ़ें : Maharashtra News: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे गिरफ्तार