प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में बाबा सुक्खा सिंह के सानिध्य में संक्रांति का पर्व धार्मिक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य दीवान सजाया गया तथा अटूट लंगर बरताया गया।
रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का किया गुणगान
इस अवसर पर बाहर से आए रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। जानकारी देते हुए गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के सचिव स. इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सुबह से धर्मा लुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। धर्मालुओं ने गुरु के आगे अपना मत्था टेका। इस अवसर पर हरियाणा शिरोमणि अकाली दल के संयोजक जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध तथा गुरुपर्व प्रबंधक कमेटी के सचिव स. इंदं्रपाल सिंह ने रामगढ़िया सभा के प्रधान कुलवंत कलेर, समाजसेवी दीवान कुलदीप सिंह चौपड़ा, करनाल मोटर्स के एमडी देवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू, को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह गुरुपाल सिंह, जसविंदर सिंह बिल्ला, गुरुसेवक सिंह, हरमन सिंह, गगन मैहता आदि मौजूद थे। इस अवसर पर दूर राज से धर्मालु पहुंचे हुए थे। ढाडी जत्थों ने गुरु का गुणगान किया।
ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच
ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर
ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी वर्कर्स लोगों के बीच जाकर खोले भाजपा की पोल : अनुराग ढांडा
Connect With Us: Twitter Facebook