Aaj Samaj (आज समाज), Festival of Rakshabandhan, करनाल, इशिका ठाकुर :
भाई बहन के अटूट विश्वास, रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़, बहने अपने भाईयों के लिए राखियां खरीदने पहुँच रही बाजारों में, अलग डिजाइन की राखियां बाजारों में मौजूद.
बाजारों में बड़ी संख्या में सजे स्टॉल
रक्षाबंधन का त्योहार आ चुका है, शहर के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। बहने अपने भाईयों के लिए राखियां खरीद रही है, रक्षाबंधन को लेकर उत्साह है, बता दे कि भाई-बहन के इस पावन पर्व के लिए शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में स्टॉल सजे हुए हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीद रहीं हैं। बाजार में स्टोन, जरकन और मेटल की राखी, कलावा के साथ रूद्राक्षस कई तरह की फैंसी राखी मौजूद हैं, ये राखिया बाजार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक उपलब्ध हैं।
रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बहनों में खासा उत्साह रहता है, शहर के बाजार के साथ-साथ मॉल में राखियों के स्टॉल लग गए है। यहा आकर्षक डिजाइनों में तरह तरह की राखियां ग्राहकों के आकर्षक का केंद्र बन रही है।
राखी को लेकर लोगों में काफी उत्साह
प्रियंका ने बताया साल भर वह रक्षाबंधन का इंतजार करती है अपने भाई के लिए बाजार में आज राखी खरीदने पहुँची, प्रियंका ने कहा कि इस बार बाजारों में पहले से ज्यादा रोकन छाई हुई है। बाजार में इस बार कई प्रकार की फैंसी राखियां आई हुई है।
बाजार में राखियों की दुकान लगाकर कर बैठे मानव का कहना है कि इस बार राखी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजार में बहुत अच्छी अच्छी राखिया आई हुई है। बाजार में दुकानों पर काफी भीड़ लगी रहती है। इस बार बच्चों के लिए भी बहुत से फैंसी राखिया आई हुई है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा
यह भी पढ़ें : Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं
Connect With Us: Twitter Facebook