Festival Of Ideas: परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोले सलमान खुर्शीद, कहा – कौन सा ऐसा सेक्टर है जहां परिवारवाद नहीं?

0
253
Festival Of Ideas
Festival Of Ideas

Aaj Samaj (आज समाज),Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे हैं। इश कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और भारत सरकार में भूतपूर्व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने महागठबंधन और राजनीति को लेकर अपने वचार सांझा किए।

परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर क्या बोले सलमान खुर्शीद

पीएम मोदी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार वाले बयान पर जवाब देते हुए खुर्शीद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कम से कम 50 ऐसे लोग हैं जिनका वर्चस्व भाजपा में है। क्या हम राजनीति की बात छोड़ दें तो कौन सी ऐसा सेक्टर है जहां परिवारवाद नहीं है। स्पोर्ट ले लीजिए फिल्मों में मीडिया में हर जगह परिवारवाद है। बीजेपी फालतू में ऐसी बातें करती है। भ्रष्टाचार की बात करें तो वो नहीं होना चाहिए लेकिन इसे दूर कैसे किया जाए ये बहुत बड़ा सवाल है।

यहां देखें पूरा वीडियो –

पीएम की इमेज और ताकतवर हुई

बीजेपी ये बात कहती है कि गोलबली भारत का मान सम्मान बढ़ा है पीएम की इमेज और ताकतवर हुई है जैसे सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि इसमे कोई दो राय नहीं है कि पीएम का इमेज ताकतवर हुआ है वो देश में किस कारण है और देश के बाहर किस कारण है इस पर आप लोग चर्चा कर सकते हैं लेकिन आज हम जी 20 का प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसे कब शुरू किया गया ये किसकी लेगेसी है। ये सब भारत की उपलब्धियां जो समय -समय पर उफान पर आती हैं। लेकिन यदि कोई कहे कि उसकी उपलब्धि है तो ये सही नहीं है।