Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Ideas, दिल्ली: आईटीवी नेटवर्क की तरफ से देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल आफ आइडियाज कॉन्क्लेव के दूसरे दिन का कार्यक्रम आज शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव भाटिया ने जनता के साथ अपने विचार साझा किए। पिछले कल यानी 24 अगस्त को भी कॉन्क्लेव का आजोयन किया गया जिसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा किया।

विपक्ष के  नाम बदलने से उसकी पहचान नहीं बदलेगी

गौरव भाटिया ने चंद्रयान-3 पर बातचीत करते हुए कहा, मैंने देखा, दो दिन पहले  इसरो का चंद्रयान-3 जब चांद पर लैंड हुआ और वहां पर तिरंगा लहराया, तो मैं समझता हूं कि भारत के हर नागरिक के लिए यह गर्व का क्षण था। यह दर्शाता कि हमारे देश के लिए कोई मंजिल अब नामुकिन नहीं है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, नाम बदलने से जो आपकी (विपक्ष) पहचान है और जो आपने (विपक्ष) कुकर्म किए वह छिप नहीं जाएंगे।

UPA का नाम लिया जाता है तो याद आते हैं विपक्ष के घोटाले

गौरव भाटिया ने कहा, नाम जो है वो आपकी पहचान होता है। यह बचपन से हमें सिखाया गया है। विपक्षी दल 10 साल सत्ता में रहे तब गठबंधन का नाम UPA था और ये लोग भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते थे। अपना नाम क्यों त्याग देते हैं उसकी वजह है। जब UPA का नाम लिया जाता है तो याद आता है 2जी घोटाला, कोलगेट घोटाला, CWG घोटाला, जीजा जी घोटाला अरे इतने घोटाले थे कि देश को लूट रहे थे। आज क्या याद आता है अनुच्छेद 370 कहते थे हटा के दिखाओ। नरेंद्र मोदी जी आए गृहमंत्री अमित शाह जी थे अनुच्छेद 370 जो कि टेम्परेरी शब्द थे शुरूआत होती थी हटा दिया।

यह भी पढ़े-