- करीब 50 स्थानों पर किया गया होलिका दहन
- अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने व्रत रख की होलिका की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना
Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Holi In Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र में होली का पर्व रविवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में तीन दर्जन से भी अधिक चौराहों, मोहल्लों, कॉलोनियों में होलिका पूजन व दहन हुआ। महिलाओं ने परिवार के लिए मंगलकामना करते हुए होलिका पूजन के बाद ही व्रत खोला।
होलिका पूजन के स्थान पर गोबर के बिड़कले व अन्य खिलौने काफी कम रहे। जिसका मुख्य कारण लोगों के घरों में पशु न होना माना जाता है। इस दिन महिलाओं ने होलिका का व्रत रख कर परिवार के लिए मंगल कामना की।
महिलाओं ने की प्रहलाद पूजा
सबह से ही महिलाओं की टोलियां मंगलमय गीत गाते हुए पूजा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गई थी। महिलाओं ने होलिका की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना की और अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए होलिका से कामना भी की। उपलों से बनी इन मालाओं को होलिका को अर्पित किया गया। महिलाओं ने होलिका का व्रत भी रखा और पकवान आदि भी बनाए। होली के चलते बाजारों में भी रौनक रही तथा लोगों ने धुलेंडी के लिए जमकर रंग व पिचकारी की खरीददारी की।
रात को होलिका दहन
रविवार रात को होलिका का दहन किया गया। होलिका दहन में लोगों ने गेहूं की बालियों को भून कर पूजा के लिए घरों में रखा।
शहर के भगवान परशुराम चौक पर सजने वाली होली को ऐेतिहासिक होली माना जाता है। यहां पर कई वार्डों व मोहल्ले की महिलाएं पूजन सकती है। जिस कारण पूजन व दहन के समय काफी भीड़ भी रहती है। शहर के सैनीपुरा में भी होली चौक की होली काफी प्रसिद्ध है।
इनके अलावा माता मसानी चौक, गोशाला रोड़, कॉलेज रोड़, सैनीपुरा में सैनी सभा के पास, चामधेड़ा रोड़, मोहल्ला कुम्हारान, तिवाड़ियान, खटीकान, सराय, महायचान, खोजावाड़ा, वाल्मीकि, अंगूरी देवी धर्मशाला के पास, देवीलाल पार्क, ब्रह्मचारी रोड़, शिव कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, मोहल्ला कोका बंगड़ी, मोहल्ला चौक, पुराना बांस मोहल्ला सुनारान, भूरीवाल, चौक मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, मोहल्ला नत्थूवाला, लाला वाला कुआं, मोहनलाल मंदिर, भोजकान, मोहल्ला सैन, गीता भवन, मोहल्ला पड़ाव, बिहारी जी का मंदिर, करेलिया बाजार, मोहल्ला बागडियान, निमड़ी नीचे, अनाज मंडी, छाजूपूरम कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, कर्मचारी कॉलोनी, दीवान कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, फ्रेंड कॉलोनी, कुराहवटा रोड़ स्थित कॉलोनी, सतनाली रोड़ स्थित कॉलोनी सहित करीब 50 स्थानों पर होलिका दहन किया गया।
यह भी पढ़ें: Haryana ED Raid In Kurukshetra: BJP नेता के ठिकानों पर ईडी की रेड, कुछ दस्तावेज व 4 सूटकेस लेकर लौटी टीम
यह भी पढ़ें :Holi Milan Program: नारनौल में नामदेव समाज ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन