Festival Of Elections: जैसे क्रिकेट मैच में एक-एक रन का महत्व, वैसे ही लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
120
डीसी मोनिका गुप्ता।
डीसी मोनिका गुप्ता।
  • चुनाव का पर्व-देश का गर्व-
  • विद्यार्थियों को सेल्फी के माध्यम से पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर
  • माता-पिता, दादा-दादी तथा सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए करें प्रेरित

Aaj Samaj (आज समाज),Festival Of Elections,नीरज कौशिक, नारनौल:भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा है कि जिस प्रकार क्रिकेट मैच में एक-एक रन का महत्व होता है, उसी प्रकार लोकतंत्र में एक-एक वोट का बहुत बड़ा महत्व होता है। ऐसे में आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला के नागरिक पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व को और भी अधिक उत्साह जनक बनाने के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से राज्य के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार जीतने का भी एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी अपने माता-पिता, दादा-दादी तथा सगे संबंधियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे तथा वोट डालने के बाद नीली स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे, उन्हें पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 10 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 5 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले विजेता को 2500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करवाने वाले स्कूल को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे सेल्फी लेकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करें तथा यह पुरस्कार पाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी फोन करके जानकारी ली जा सकती है।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के संबंध में सभी स्कूलों में लगातार बच्चों को जानकारी दी जा रही है ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठा सके।

यह भी पढ़ें: