Festival Of Dussehra : कैथल में कई वर्षो बाद धू धू कर जले रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले

0
228
कैथल में रावण, मेघनाथ ओर कुंभकर्ण के जलते हुए पुतले व मौके पर उपस्थित भीड।
कैथल में रावण, मेघनाथ ओर कुंभकर्ण के जलते हुए पुतले व मौके पर उपस्थित भीड।
  • 50 – 50 फुट के बनाए गए पुतले, हैफेड चेयरमैन कैलाश व सुरेश गर्ग नौच रहे मुख्यातिथि

Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Dussehra, मनोज वर्मा, कैथल:
श्री राम उत्सव कमेटी चंदाना गेट और प्रशासन के सहयोग से इस बार दशहरे का पर्व बडी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हैफेड के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश भगत, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच व नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्य रूप से इस अवसर पर उपस्थित थे।

शहर की प्रसिद्व धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री च्यारह रूद्री शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला उत्सव कमेटी के कलाकारों ने रामायाण के सभी किरदारों का बखूबी रोल अदा किया। इस अवसर पर राम और रावण की सेना की नकली युद्व भी आयोजित किया गया। जिसमें राम की सेना की विजय हुई।

हनुमान का स्वरूप धारण किए हुए स्वरूपों ने सर्वप्रथम रावण के पुतले के चरण छुए व बाद में अपनी गदा से प्रहार कर रावण का आर्शिवाद लिया। सुबह से ही स्थानीय जनता का चंदाना गेट स्थित दशहरा मैदान में पूजा अर्चना की गई व लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। शहर में इस अवसर पर विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई । जिसमें सुंदर सुंदर झांकियों का चित्रण किया गया था। सूर्यास्त होने से पूर्व रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों को जलाया गया। इस अवसर पर चंदाना गेट, प्रताप गेट, गयारह रूद्री शिव मंदिर, फांस वाला रोड तथा भगत सिंह चौंक पर भारी भीड रही।

Connect With Us: Twitter Facebook