Sweep Activity : मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनें : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

0
117
विधार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
विधार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित करते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
  • युवाओं ने नाटक के जरिए समझाया वोट का महत्व

Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Democracy On 25th May,नीरज कौशिक, नारनौल : अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने कहा कि आगामी 25 मई को लोकतंत्र का पर्व है। इस दिन पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग करके इस पर्व का हिस्सा बनें। मतदान दिवस पर मत के अलावा कोई भी काम महत्वपूर्ण नहीं होता। सभी नागरिक मतदान करके जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। एडीसी आज लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में स्वीप एक्टिविटी के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं आजादी के बाद से ही पूरी दुनिया में एक उदाहरण है। यहां 18 वर्ष की आयु के बाद हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार है और प्रत्येक नागरिक की वोट की कीमत एक है।

उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे आगामी 26 अप्रैल तक अपना वोट बनवा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है।

इस मौके पर आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्वीप एक्टिविटी के तहत बनाई गई विभिन्न वीडियो क्लिप भी दिखाई गई। इस दौरान प्रोजेक्टर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता का संदेश भी सुनाया गया।

हजारों युवाओं को दिलाई मत का प्रयोग करने की शपथ

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त उपायुक्त ने युवाओं को ई सर्टिफिकेट भी वितरित किया। साथ ही एक साथ हजारों युवाओं को अपने मत का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर तहसीलदार निशा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की नीति निर्धारण में हमारी भी साझेदारी है। अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करते हुए जिम्मेदारी निभाएं।

इस मौके पर डीआईओ हरीश शर्मा, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई विनोद खनगवाल, उप प्राचार्य सुनील यादव व कानूनगो राजपाल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook