सतप्रिया कॉलेज आफ फार्मेसी में मना महोत्सव

0
520
festival-celebrated-in-satpriya-college
festival-celebrated-in-satpriya-college

संजीव कौशिक, रोहतक:
सतप्रिया कॉलेज आफ फार्मेसी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. मीनाक्षी मरवाहा और मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार भाटी ने राष्ट्रीय ध्वज को बड़े ही आन-बान और शान से फहराकर सलामी दी। सभी ने देश के तिरंगे के प्रति सम्मान के लिए शपथ ग्रहण करने के उपरान्त राष्ट्रीय गान गाया।

प्रधानाचार्या का शहीदों को नमन

मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार भाटी ने सभी को अपार प्रयासों से भारत को वास्तविक महाशक्ति बनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्या मीनाक्षी मरवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर अपना नाम रोशन कर रहा है। आज इस दिन हमें देश के प्रति बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिये। इस अवसर पर चेतना, अंकित, दिनेश, सपना, ज्योति, योगेश, अमित मौजूद रहे।

SHARE
  • TAGS
  • No tags found for this post.