Fertilizer scam: ED raids on Rajasthan CM’s brother’s house: फर्टिलाइजर घोटाला: राजस्थान सीएम के भाई के घर ईडी का छापा

0
323

नई दिल्ली। राजस्थान मेंएक ओर राजनीतिक संकट बरकरार है। कांग्रेस के दो धड़े में संघर्ष जारी है। वहींदूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकाने पर छापेमारी की। यह छापेमारी फर्टिलाइजर (उर्वरक) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हो रही है। देश के कईस्थानों पर छापेमारी की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों नेजानकारी दी कि उर्वरक घोटालेसे संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इस मामले मेंराजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली मे 13 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जोधपुर में अग्रसेन गहलोत केस्थानों पर भी छापेमारी हो रही है। इस कथित उर्वरक घोटाले के मामले में 7 करोड़ रुपये का जुमार्ना लगाया जा रहा है। ईडी ने कथित उर्वरक घोटाला मामले में सीमा शुल्क विभाग की शिकायत और आरोपपत्र के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में छह, गुजरात में चार, पश्चिम बंगाल में 2 और दिल्ली में एक स्थान पर पीएमएलए के तहत एजेंसी द्वारा छापे मारी की जा रहा है।