Punjab News : पूरे प्रदेश में खाद और बीज जांच अभियान चलाया जाए : खुड्डियां

0
135
Punjab News : पूरे प्रदेश में खाद और बीज जांच अभियान चलाया जाए : खुड्डियां
Punjab News : पूरे प्रदेश में खाद और बीज जांच अभियान चलाया जाए : खुड्डियां

कहा, जो भी व्यापारी अथवा कंपनी किसानों को घटिया कृषि उत्पाद बेचेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने राज्य के किसानों के हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चेतावनी दी कि जो भी व्यापारी अथवा कंपनी किसानों को घटिया कृषि उत्पाद बेचेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को राज्य भर में खाद और बीजों की जांच संबंधी विशेष अभियान को तेज करने के लिए भी कहा। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है।

एसबीएस नगर में मिला मिलावटी डीएपी

एसबीएस नगर जिले से हाल ही में जब्त की गई डाईमोनियम फास्फेट (डीएपी) खाद की 23 बोरियों (प्रत्येक 50 किलो) के बाद खाद की लैब टेस्ट रिपोर्ट में जब्त किए गए स्टॉक में नाइट्रोजन और फास्फोरस की बड़ी कमी दर्ज की गई है। कृषि मंत्री ने बताया कि डीएपी में सामान्यत: 18% नाइट्रोजन, 46% फास्फोरस और 39.5% पानी में घुलनशील फास्फोरस होता है। उन्होंने बताया कि लैब टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार खाद में केवल 2.80% नाइट्रोजन, 16.23% फास्फोरस और 14.10% पानी में घुलनशील फास्फोरस की मात्रा का पता चला है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

जानकारी के अनुसार, जिले के किसानों ने डीएपी खाद को महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गांव उड़ापड़, जिला एसबीएस नगर में मैसर्स सिंह ट्रेडर्स के मालिक हरकीरत सिंह के घर छापा मारा और छापेमारी के दौरान गैर-कानूनी तरीके से स्टोर की गई डीएपी की 23 बोरियां बरामद कीं। कृषि विभाग ने जब्त की गई डीएपी खाद के नमूनों को खाद गुणवत्ता नियंत्रण लैब, लुधियाना को भेजा था, जिनसे प्राप्त रिपोर्ट में बरामद की गई खाद का स्टॉक घटिया गुणवत्ता का पाया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट