आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Fennel Syrup : सौंफ का इस्तेमाल जयादातर खाने या अचार में मसाले के तौर पर किया जाता है। इससे खाने का जायका या खुशबू बढ़ाने के लिए होता है। सौंफ न सिर्फ खाने और सुगंध में अच्छी होती है बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें विटामिन ए, बी, सी, कैल्शियम, आयरन जैसे कई तत्व पाए जाते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद हैं। गर्मियों में सौंफ के शरबत का सेवन करने से डिहाइड्रेशन और लू से बचाव होता है।
Read Also : हेल्दी और फिट रहने के लिए जाने टिप्स Tips To Stay Healthy And Fit
सौंफ का शरबत बनाने की विधि बताने जा रहे हैं –
Read Also : गर्मी में कैसे रखें स्किन का ख्याल Take Care Of Skin In Summer
शरबत सामग्री :
- सौंफ- एक कप
- छोटी इलायची- 40
- चीनी – एक किलो
- पानी
Read Also : लू से बचने के घरेलू उपाय Avoid Heatstroke
Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures
शरबत बनाने की विधि
- सौंफ को अच्छी तरह साफ कर इसे पांच घंटे के लिए भिगोकर रख दें। एक अलग बर्तन में इलायची को भी भिगोकर रख दें।
Read Also : घर पर ही बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम Natural Sunscreen Cream
- सौंफ और इलायची को पानी से निकालकर मिक्सी में डालकर पीस लें।
- बड़े बर्तन में चीनी के साथ सौंफ और इलायची के मिश्रण को एक तार की चाशनी की तरह पका लें।
- जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे एक साफ और सूखी बोतल में स्टोर कर लें।
- इसे फ्रिज में ठंडा करके सर्व करें।
Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela
Read Also : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ
Connect With Us: Twitter Facebook