Yamunanagar News: यमुनानगर में ट्राले की टक्कर से महिला टीचर की मौत

0
191
Yamunanagar News: यमुनानगर में ट्राले की टक्कर से महिला टीचर की मौत
Yamunanagar News: यमुनानगर में ट्राले की टक्कर से महिला टीचर की मौत

रोड पार करते हुए ट्राले ने महिला टीचर को लिया चपेट में
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: शहर में एक ट्राले ने सड़क क्रॉस कर रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला टीचर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसा सोमवार सुबह दिल्ली यमुनानगर रोड पर हुआ था। हादसे का अंजाम देने के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार सुबह महिला टीचर की पहचान अंजू रानी बस स्टैंड पर उतरने के बाद जल्दबाजी में सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान यमुनानगर से दिल्ली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने महिला टीचर को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबैन की रहने वाली थी महिला टीचर

जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक महिला टीचर अंजू रानी बाबैन की रहने वाली थी। उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 लड़के और एक लड़की है। महिला का एक लड़का और एक लड़की कनाडा में रहते हैं। लड़की की पहले ही शादी हो चुकी है और बेटा दांतों का डॉक्टर है। महिला के पति महेंद्र पाल सिंह भी बाबैन में डेंटल क्लिनिक चलाते हैं। पुलिस कर्मियों ने लाडवा के पास ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज