Faridabad News : फरीदाबाद में बेटी लौटाने के बदले महिला पुलिस कर्मी ने लिए 30 हजार रुपए

0
137
Faridabad News : फरीदाबाद में बेटी लौटाने के बदले महिला पुलिस कर्मी ने लिए 30 हजार रुपए
Faridabad News : फरीदाबाद में बेटी लौटाने के बदले महिला पुलिस कर्मी ने लिए 30 हजार रुपए

पीड़ित पिता ने थाना कोतवाली में दी शिकायत
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: घर से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को खोजकर उसे परिजनों को लौटाने के बदले में एक महिला पुलिस कर्मी ने लड़की के पिता से 30 हजार रुपए ले लिए। महिला पुलिस कर्मी ने लड़की के पिता को कार्रवाई करने का डर दिखकर रकम ऐंठी। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली में दी है। इस मामले में फरीदाबाद के थाना कोतवाली के एसएचओ महावीर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। यदि थाने में किसी ने व्यक्ति से उनकी बेटी को लौटाने की एवज में रुपए लिए हैं, तो उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद में संजय कॉलोनी इलाके में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी एक 14 साल की 2 दिन पहले अचानक से लापता हो गई। बेटी की गुमशुदगी की शिकायत संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में दी गई। मंगलवार को थाना कोतवाली से एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया। उसने बताया कि बेटी थाना कोतवाली में है, आकर ले जाओ। पिता का कहना है कि जब वह बेटी को लेने थाने में पहुंचा तो वहां एक महिला पुलिसकर्मी और एक वकील मौजूद था।

बेटी से मारपीट करने का केस दर्ज करने की दी धमकी

पीड़ित ने कहा कि उसे काफी डराया धमकाया गया। महिला पुलिसकर्मी ने उससे कहा कि तूने अपनी बेटी के साथ मारपीट की है। तेरी बेटी का बयान हमने दर्ज किया है। उसके बयान के आधार पर तुझ पर केस किया जाएगा। इस बीच एक एनजीओ की सदस्य उसे थाने के अलग कमरे में लेकर गई। मुझसे पूछा कि तू कितना कमाता है। मैंने बताया कि लगभग 40 हजार रुपए कमा लेता हूं।

उसने कहा कि तू इस मामले को यही रफा-दफा कर ले। महिला ने 30 हजार रुपए की डिमांड की। उससे कहा कि हम 3-4 लोग हैं। इस पर पीड़ित ने कहा कि 20 हजार रुपए ले लो। हालांकि, महिला मानी नहीं। उसने वहीं खड़े-खड़े स्कैनर से 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद बेटी और मुझे छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, बारिश व ओले गिरने की संभावना