Gurugram News: गुरुग्राम में महिला वकील ने बेटे से झगड़ा करने वाले बच्चे को पीटा

0
130
गुरुग्राम में महिला वकील ने बेटे से झगड़ा करने वाले बच्चे को पीटा
गुरुग्राम में महिला वकील ने बेटे से झगड़ा करने वाले बच्चे को पीटा

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में महिला वकील ने 7 साल के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना सेक्टर-70 स्थित एक सोसाइटी की है। महिला के बेटे का सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। बच्चे ने झगड़े के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद महिला आई और दूसरे बच्चे को लिफ्ट में ले जाकर गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की। घटना का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर महिला वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरहान वारसी नाम की महिला वकील सोसाइटी में रहती है। उसका बेटा सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चों संग खेल रहा था। बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चे ने अपनी मां को झगड़े के बारे में बताया। इसके बाद फरहान वारसी गुस्से में बच्चों के पास पहुंची। वहां जाकर उसने 2 बच्चों को गिरेबान से पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर ले गई। वहां लेकर महिला ने बच्चे को गालियां दी और मारपीट भी की। इसके बाद दूसरे बच्चों ने घर जाकर अपने पेरेंट्स से घटना के बारे में बताया।

परिजनों ने सीसीटीवी चेक किए

परिवार के लोगों ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में फरहान वारसी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती हुई दिखी। 28 जुलाई को परिवार के लोगों ने बादशाहपुर थाने में घटना की शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद 1 अगस्त को फरहान वारसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।