Aaj Samaj (आज समाज), Female Inspector Rajesh Lata, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 जनवरी:
पुलिस हरियाणा महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर जी के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पखवाड़ा चलाया हुआ है ।
जिसमे प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज की छात्राओं और अन्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा और अधिकारों के बारे जागरूक किया जाता रहा है। करनाल पुलिस शुरूआत से ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में डीएसपी महिला सुरक्षा श्री नायाब सिंह के निर्देशन में महिला निरीक्षक राजेश लता ने कोहंड में ईट भट्ठे पर जाकर महिला मजदूरों को महिला अपराधों के बारे जागरूक किया।
निरीक्षक राजेश लता ने महिला मजदूरों को बताया कि अगर आपके साथ कभी किसी प्रकार का अपराध होता है तो आप तुरंत पुलिस की सहायता के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर काल करके शिकायत दे। निरीक्षक राजेश लता ने महिलाओं को किसी भी समय भट्ठे पर अगर कोई संदिग्ध दिखाई दे जिससे जान माल की हानि हो सकती है के लिए तुरंत पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 से संपर्क करने बारे विस्तार से समझाया गया।
यह भी पढ़ें : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण