Female employee accuses EO महिला पुलिस ने ईओ को हिरासत में लिया, मैसेज भेज परेशान करने व छेड़छाड़ का मामला दर्ज

0
296
Female employee accuses EO

नरवाना नगर परिषद के ईओ पर महिला कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप Female employee accuses EO

आज समाज डिजिटल,जींदः

Female employee accuses EO: नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान पर महिला क्लर्क को वहाट्सअप पर मैसेज भेज परेशान करने पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। महिला थाना पुलिस ने कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज होते ही उसको नरवाना कार्यालय से हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन महीने से कर रहा था परेशान

नरवाना नगर परिषद की एक महिला क्लर्क ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान पिछले तीन माह से परेशान कर रहा है। कार्यकारी अधिकारी ने कार्यभार संभालते ही उसका व्यक्तिगत मोबाइल नंबर मांगा लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कार्यकारी अभियंता ने नगर परिषद के वहाट्सअप ग्रुप से उनका नंबर निकाल लिया और उसके पास गुड मार्निंग व गुड नाइट के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इस पर उसने कार्यालय में आकर ऐतराज जता दिया और कहा कि वह उसके पास पर्सनल मैसेज नहीं भेजे और कार्यालय के काम से संबंधित मैसेज ही उसके पास भेजा जाए। उसने बताया कि उसकी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में उसकी ड्यूटी थी।

कार्यालय से बाहर मिलने के लिए डाला दबाव

प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के नंबर ही ओटीपी आता था इसलिए उसको लेने के लिए बार.बार उनके पास जाना पड़ता था। इस पर कार्यकारी अधिकारी ने उसको कहा कि वह मीटिंग के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं, इसलिए ओटीपी नंबर वाट्सएप पर ले लिया करो। अधिकारी होने के चलते उसकी बात को मान लिया लेकिन उसने ओटीपी देने की बजाए अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर दिया। कार्यकारी अधिकारी ने उसको कार्यालय से बाहर मिलने के लिए दबाव डाला। उसने आरोप लगाया कि जब भी किसी कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए जाती तो वह कहता था कि वह उसके कार्यालय में तभी आया करें, जब उसके पास कोई बैठा नहीं हो।

मामले की जांच कर रही पुलिस 

इस पर उसने कह दिया कि आप कार्यालय से संबंधित काम तक ही अपनी बातों को रखें। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप भेजकर उसको परेशान करना शुरू कर दिया। जब उसने उन नंबरों को ब्लॉक कर दिया तो कार्यकारी अधिकारी ने उसके पास कॉल करके उसके नंबरों को अनब्लॉक करने के लिए कहा। जब उसने उनकी बात को नहीं माना तो उस पर ज्यादा कार्य का भार डाल दिया और उसके पास काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटर को भी हटा दिया। इस दौरान दूसरे कर्मचारियों को भी कह दिया कि उनके किसी भी कार्य में सहायता न करें। उसकी नौकरी का प्रोबेशन पीरियड चल रहा है।

इसलिए कार्यकारी अधिकारी ने उसके सर्विस रिकार्ड को खराब करने के लिए मुख्यालय को झूठी शिकायत भेजना शुरू कर दिया है। कार्यकारी अधिकारी की हरकतों से परेशान होकर उसने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है।
महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि नरवाना के कार्यकारी अधिकारी के छेड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज किया है। महिला कर्मी ने ईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: Demonstration Outside CM Manohar Lal Residence आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन