प्रवीण वालिया, करनाल,1मार्च :
जिला पुलिस प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रतिबंधित मादक पदार्थों पर अंकुश लगाते हुए करनाल पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं।
ऐसे आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी जब्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 27 फरवरी 2023 को स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक पुरुष व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
महिला आरोपी के पर्स से 104 ग्राम स्मैक बरामद
इस संबंध में 27 फरवरी को रात के समय उप निरीक्षक महेंद्र सिंह स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु सालवन चौक बाईपास पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि दीपक पुत्र कृष्ण वासी प्रेम नगर नरवाना जिला जींद व आशा पत्नी प्रेम सिंह वासी बरेटा पंजाब, स्मैक बेचने का काम करते हैं। जो इस समय असंध बाईपास से मलिकपुर गांव की तरफ एक गाड़ी में सवार होकर जाएंगे। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा रजबाहा मलिकपुर रोड पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी कुछ समय पश्चात उपरोक्त नंबर की एक गाड़ी आई। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रुखवा कर गाड़ी में बैठी एक महिला व पुरुष से पूछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम दीपक पुत्र कृष्ण वासी प्रेम नगर नरवाना जिला जींद आशा पत्नी प्रेम सिंह वासी बरेटा जिला मानसा पंजाब बतलाया। तलाशी लेने पर महिला आरोपी के पर्स में से एक पॉलिथीन में रखी 104 ग्राम स्मैक बरामद की गई व आरोपियों की गाड़ी उपरोक्त को भी कब्जा पुलिस में लिया गया।* इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 22 के तहत मामला दर्ज किया गया।
तीस हजार रुपए में खरीदी थी स्मैक
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई रामनिवास स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त का काम करते हैं और आरोपी व्यक्ति स्मैक का नशा करने का भी काम करता है। आरोपियों ने उपरोक्त स्मैक को मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक से हिसार रेलवे स्टेशन पर से तीस हजार रुपए में खरीदी थी और आरोपी इस स्मैक को जींद में अलग-अलग जगह पर कई गुना महंगे दाम पर सप्लाई करने वाले थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी जिला जींद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें –प्रदेश में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार : ललित त्यागी
यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी
यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल
Connect With Us: Twitter Facebook