संजीव कुमार, रोहतक: 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने विभिन्न तीन वर्षीय/चार वर्षीय/पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए फिजीकल काउंसलिंग 20 सितंबर को निर्धारित की है। फिजीकल काउंसलिंग संबंधित विभागों में आयोजित की जाएगी।
मदवि के डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि फिजीकल काउंसलिंग में शामिल होने के लिए संबंधित विभाग में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक हाजिरी लगानी होगी। इस फिजीकल काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले आवेदन कर रखा है, साथ ही प्रवेश के लिए वर्ग (कैटेगरी) बदलने के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी इस फिजीकल काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। ये निर्णय एमडीयू की ग्रीवेंस रीड्रैसल कमेटी ने 14 सितंबर को आयोजित बैठक में लिया है।
रिक्त सीटों का विवरण एमडीयू वेबसाइट पर 19 सितंबर को उपलब्ध रहेगा। रिक्त सीटों पर फिजीकल काउंसलिंग के जरिए प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को 21 सितंबर तक फीस भरनी होगी।