(Faridabad News)  तिगांव। जहांए एक तरफ सामाजिक संस्थाएं आमजन की प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह स्वच्छ व मीठे पानी का प्रबंध कर प्यास बुझाने का कार्य कर रहे है वहीं दूसरी तरफ तिगांव विधानसभा के यमुना तट पर बसे गांव चांदपुर के तपतपाती गर्मी के गाय व गौ वश के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। इस क्रम में ग्रामीण ने लगभग 15 स्थानों पर पानी के प्रबंध किए है।

गांव चांदपुर में गाय व गौ वंश के लिए रखे गए 15 पानी के कुंड

इस कड़ी में तिगांव विधानसभा के गांव चांदपुर एवं फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा बताते है कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है। हिंदू धर्म में गाय को बेहद पूजनीय माना जाता है। लोग गाय के दूध को अमृत समान मानते हैं। लेकिन, वक्त के साथ बहुत कुछ बदला है। आज गोवंश सडक़ों पर बेसहारा घूम रहे हैं। गोवंश दयनीय हालत में हैं। लेकिन, आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो गायों की सेवा में खुद को समर्पित किए हुए हैं।
वहीं ग्रामीण युवाओं में गाय सेवा के भाव पैदा कर रहे है ताकि गांव  में पहुंचने व रहने वाली गाय व गौ वंश के लिए किसीर प्रकार की परेशानी न हो। वहीं गाय और बाकी गौवंश के संवर्धन और संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने और उनकी रुचि इस ओर जगाने के लिए यहां गाय व गाय वंश के लिए स्थान-स्थान पर गाय की प्यास बुझाने के लिए पानी का प्रबंध किए गए है। वहीं इस पानी को निरंतर देख रखे की जा रहीं है। इस क्रम में गांव में लगभग 15 पानी के कुंड लगा कर स्वच्छ पानी का प्रबंध किए है।