- प्रत्येक जिला में 100 प्रतिशत गांव और वार्ड होने चाहिए कवर : अमित अग्रवाल
Aaj Samaj (आज समाज),Feedback Regarding Viksit Bharat Sankalp Yatra , पानीपत : मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ बातचीत की और विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीबों और वंचित लोगों को उत्थान करने के लिए इस संकल्प यात्रा को चलाया गया है। इसलिए इसके तहत सभी गांव और वार्ड 100 प्रतिशत कवर होने चाहिए। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने डॉक्टर अमित कुमार अग्रवाल को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 178 गांव कवर किए जा चुके हैं और वीरवार तक यह यात्रा गांव में पूरी हो जाएगी। इसके बाद कुछ वार्डों में इसे चलाया जाएगा ताकि अन्य वंचित लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।