लोसेन (स्विट्जरलैंड)। तीसरी फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के पहले राउंड बेहद शांतिपूर्ण रहा और सभी के सभी 6 मुकाबलों में परिणाम ड्रॉ रहा। भारत की नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली का मुकाबला स्वीडन की पिया क्रामलिंग से था और हरिका की नजरें जीत से इस कठिन टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर थी पर सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में स्वीडन की अनुभवी पिया क्रमलिंग ने हरिका को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया और लगातार मोहरों की अदला बदली के बीच 37 चालों में मुकाबला ड्रॉ रहा। अब अगले राउंड में हरिका फ्रांस की मारी सेबग से मुकाबला खेलेंगी।
अन्य परिणामों में चीन की जू वेंजून नें उज्बेकिस्तान की अब्दुमालिक ज्हंसाया से, जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ने रूस की अलेक्जेंड्रा कोस्टिनीयुक से, रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना ने रूस की ही अलिना काशलिन्सक्या से, बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा ने फ्रांस की मारी सेबग से और उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ने उक्रेन की ही मारिया मुजयचूक से मुकाबला ड्रॉ खेला। कुल 11 राउंड की इस प्रतियोगिता में 10 और राउंड खेले जाने शेष हैं।