Federation Of Private Schools Panipat : फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल पानीपत की मीटिंग का आयोजन

0
285
Federation Of Private Schools Panipat
Federation Of Private Schools Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Federation Of Private Schools Panipat,पानीपत : महिपाल सूबेदार जिलाध्यक्ष फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल पानीपत की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन बाल विद्या मंदिर मॉडल टाउन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा रहे। पानीपत पहुंचने शर्मा का गुलदस्ते से स्वागत किया गया। इस मीटिंग में स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई,  जिसमें मुख्य रूप से 10 वर्ष पुराने मान्यता प्राप्त स्कूलों के रिव्यू, अपग्रेडेशन, मान्यता के नियमों में ढील, इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई।

प्राइवेट स्कूलों पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी

प्रधान ने यह आश्वासन दिलाया कि प्राइवेट स्कूलों पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और जो भी समस्याएं है जल्द ही उनका समाधान करवा जाएगा कुछ फाइल प्रोसेस में है कुछ का भी लगाना बाकी है। साथ ही यह भी बताया कि हमें आज के समय के अनुसार अपने स्कूलों के स्तर को सुधारना होगा और क्वालिटी पर विशेष जोर देना होगा। जिला अध्यक्ष महिपाल सूबेदार स्कूल संचालक साथियों को संबोधित करते हुए कहा की पानीपत जिले में प्राइवेट स्कूलों के सामने जो भी समस्याएं हैं जो भी दिक्कत आएगी उसके लिए हम उसके समाधान के लिए 24 घंटे तैयार हैं और सभी साथियों से आग्रह किया कि यूनियन को और मजबूत करें और साथियों को जोड़ें संचालकों साथियों ने आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं। इस मौके पर भगवत दयाल, अवनीश कुमार, राजेश बत्रा, नरेंद्र वर्मा, बलबीर सिंह, आर पी कौशिक, सतीश भराड़ा, एस्सेल गुप्ता, प्रवीण गोयल, गौतम, मुकेश चौहान, सुरेंद्र भट्टी, सुंदर तोलापुर आदि मौजूद रहे।