Panipat News: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने निगला जहर, मौत

0
176
Panipat News: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने निगला जहर, मौत
Panipat News: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने निगला जहर, मौत

पति, देवर और देवरानी पर मानसिक तौर से परेशान करने का आरोप
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के एक गांव में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2005 में की थी बेटी की शादी

मामले के अनुसार दिलबाग पुत्र गोवर्धन गली नंबर एक शिव कॉलोनी करनाल ने बताया कि मेरे पास दो लड़के दो लड़की है। तीसरे नंबर की लड़की की शादी मैंने 2005 में पानीपत जिले के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव कुराना निवासी महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। कुछ दिन ठीक प्रकार से गुजरे।

बेटी के पास एक 15 साल का लड़का

मेरी लड़की के एक लड़का पैदा हुआ, जो अब 15 साल का हो चुका है। मेरी लड़की ने कई बार हमें सूचना दी, कि मेरा देवर और देवरानी व मेरा पति मुझे मानसिक तौर से परेशान करते है। जिससे मेरी लड़की बहुत तंग रहती थी। आज मेरी बेटी सविता के लड़के अंकित ने अपनी मौसी सुशीला को फोन किया कि मेरी मां ने तंग आकर सल्फास की गोली खाली है। उसको पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे हैं।

पिता के बयान पर केस दर्ज

मेरी लड़की सुशील ने मुझे फोन पर सूचना दी मैं तुरंत पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। जहां पर हमने देखा कि मेरी लड़की सविता दम तोड़ चुकी थी। हमने सविता की बेटे अंकित से पूरी जानकारी ली और थाना मतलौडा में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर तहकीकात की। महिला ने सल्फास की गोली खाई है। पिता के बयान पर थाना मतलौड़ा पुलिस में मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बोली- मुझे किसी भी अवसर पर कोई फूल या उपहार न दें