Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में फाइनेंसरों से तंग आकर व्यापारी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले व्यापारी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा- फाइनेंसर उसे बीवी बच्चों को उठा लेने की धमकी दे रहे थे। मैं ये जिल्लत भरी जिंदगी और नहीं जी सकता। घटना के बाद व्यापारी भड़क गए और फाइनेंसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। फिलहाल परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक दुकानदार की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई है। वह सोनीपत के कच्चे क्वार्टर मार्केट में ट्रेडिंग की दुकान चलाता था। व्यापारी अनिल ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं पूरे होशोहवास में यह सब लिख रहा हूं। मैंने अपने जीवन में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। कभी किसी का बुरा नहीं चाहा। मैंने आज से कुछ समय पहले अपना ट्रेडिंग का काम शुरू किया था। उसमें कुछ लोगों से पेमेंट लेकर उसको बिजनेस में लगा दिया। मैं प्रॉफिट देता था और सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा था। कुछ पैसा और प्रॉफिट भी कमाता था। किसी वजह से मेरे बिजनेस में मुझे बहुत नुकसान हो गया। मैं लोगों का पैसा नहीं दे पाया। कुछ लोगों को बताया कि मेरे पैसे का लॉस हो गया है, मुझे समय चाहिए, मैं पेमेंट दे दूंगा, लेकिन कुछ लोग नहीं माने। इस पर अड़ गए कि हमें तो हमारा पैसा चाहिए। जहां से मर्जी लेकर आ। मेरे पास जितनी भी एफडी थी और जितना भी गोल्ड था, मैंने सारा बेचकर जितना भी रुपया था, सारा का सारा पैसा लोगों को दे दिया। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। बैंक बैलेंस भी सारे खत्म हो गए। अब मेरे पास कुछ भी नहीं है।

जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकता

अब मैं लोगों का पैसा नहीं दे पा रहा हूं। कुछ लोगों ने मुझे धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं देगा तो तेरी बीवी-बच्चों का किडनैप करवा देंगे और तेरे सारे परिवार को मरवा देंगे। मुझ पर इन लोगों ने बहुत प्रेशर डाला है पेमेंट के लिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। उनके लिए आत्महत्या कर रहा हूं। मैं जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकता, इसलिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। कुछ लोगों के पास मेरे ब्लेंक चेक भी हैं, जिस पर मेरे साइन हैं। अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मेरे जीवन में मुझे इस बात का दुख है कि मैं लोगों से जब पैसा लिया था तो उसे समय पर देने का वादा किया था, अब मैं पैसा देने में असमर्थ हूं। पैसा देने के लिए समय मांग रहा हूं, वह समय नहीं दे रहे और धमकी दे रहे हैं कि परिवार को जान से मारने की। मेरी प्रशासन से प्रार्थना है कि मेरे बाद मेरे परिवार को सुरक्षा दी जाए। सुसाइड नोट में परिवार के कुछ लोगों के नाम लिख कर कहा है कि मुझे माफ करना, अपना ख्याल रखना, मम्मी का भी ध्यान रखना। इस घटना में मेरे परिवार का कोई दोष नहीं है। मेरे परिवार को कोई लेना-देना नहीं है।