Fears of a strong Russian attack: रूस के तेज किए हमले से लग रहा डर

0
533
Fears of a strong Russian attack
आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Fears of a strong Russian attack: यूक्रेन में रूस के हमले से वहां फंसे भारत के विद्यार्थी सहमे हुए हैं। पठानकोट के विश्वकर्मा नगर खानपुर के रहने वाले मानव शर्मा भी इनमें से एक हैं।

एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था मानव Fears of a strong Russian attack

मानव शर्मा के पिता अशोक शर्मा ने बताया कि मानव शर्मा 2017 में यूक्रेन के खार्कीव में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। मंगलवार को भी मानव से फोन पर उनकी बात हुई है। मानव ने फोन पर कहा कि हम सब ठीक-ठाक हैं, मगर अब  रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। हम जहां रहते हैं वहां पर बंकर में रह रहे हैं। मगर जब से रूस ने हमले तेज करके एटमी हथियार चलाने की धमकी दी है, सब सहमे-सहमे से हैं।

बच्चों को वापस लाने की सरकार से की मांग Fears of a strong Russian attack

मानव ने पिता को बताया कि वो भी 1400 किलोमीटर का सफर करके पोलैंड या हंगरी देश में जाकर फिर वापस भारत आ जाएगा। कहा कि आप मेरे खाते में पैसे डाल दें। अशोक कुमार ने बताया कि मैंने पैसे उसके खाते में डाल दिए हैं। अशोक कुमार ने भारत सरकार से मांग की कि उनके बेटे समेत फंसे हुए सभी बच्चों को जल्दी से जल्दी घर वापस लाया जाए।